मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए स्टूडेंट ट्रेनी के 200 पदों के लिए नुरपुर, इंदौरा, फतेहपुर में होंगे साक्षात्कार

टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए 200 स्टूडेंट ट्रेनी पदों के साक्षात्कार 1-3 जुलाई को नुरपुर, इंदौरा, और फतेहपुर में होंगे।

Jun 26, 2024 - 00:00
 0  270
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए स्टूडेंट ट्रेनी के 200 पदों के लिए नुरपुर, इंदौरा, फतेहपुर में होंगे साक्षात्कार

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए स्टूडेंट ट्रेनी (ट्रेनी ऑपरेटर) के कुल 200 पदों के लिए एक जुलाई को उपरोजगार कार्यालय नुरपुर, दो जुलाई को उपरोजगार कार्यालय इंदौरा, 03 जुलाई को उपरोजगार कार्यालय फतेहपुर में साक्षात्कार रखे गए हैं।
यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने देते हुए बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास रखी गई है व आयु सीमा 18 वर्ष  से 20 वर्ष रखी गई है। कम्पनी द्वारा रूपए 16500 रूपये प्रतिमाह भत्ते सहित वेतन दिया जाएगा व अन्य लाभों में स्टडी मेटीरियल, बर्दी, हाजिरी बोनस, स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।  सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले विभागीय साइट पर ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लाॅगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, गुड़गांव हरियाणा (मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। विभागीय साईट पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मो० 7465964718 पर संपर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0