कांगड़ा में भारी बारिश का रेड अलर्ट 🚨; एसडीएम ने दी बड़ी चेतावनी
कांगड़ा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। एसडीएम इशांत जसवाल ने नागरिकों को नदियों-खड्डों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
जिला कांगड़ा में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश और रेड अलर्ट जारी किया गया है। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
उन्होंने कहा कि “भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील मार्गों पर न जाएं और नदी-नालों के किनारे हर हाल में दूरी बनाए रखें।”
गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने श्रद्धालुओं को विशेष चेतावनी देते हुए कहा कि गणपति विसर्जन के लिए खड्डों और नदियों में न जाएं।
एसडीएम ने जानकारी दी कि प्रशासन ने जेसीबी व अन्य मशीनरी संवेदनशील मार्गों पर तैनात कर दी है। लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों को फील्ड में तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने कांगड़ा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से बाणगंगा में स्नान न करने की अपील की है।
आपात स्थिति में उपमंडल वासी आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबर 9459908236 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। यह केंद्र 24 घंटे सक्रिय है।
एसडीएम इशांत जसवाल ने सभी से आग्रह किया कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
What's Your Reaction?






