24 घंटे लगातार बर्फबारी के चलते, जनजीवन हुआ प्रभावित
बर्फबारी के चलते कुल्लू से मनाली की तरफ जाने वाली बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
बर्फबारी के चलते कुल्लू से मनाली की तरफ जाने वाली बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बर्फबारी और बारिश से सड़कें व रास्ते बंद होने से कुल्लू के स्कूलों में 2 फरवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं। लाहौल का संपर्क कुल्लू जिला से कट गया है। जबकि कई गांवों में बिजली भी गुल हो गई है। बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।
What's Your Reaction?






