उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन 25 मई को करेंगे प्रसिद्ध माता मुरारी देवी मेले का शुभारंभ
मंडी जिले के ऐतिहासिक माता मुरारी देवी मेले का शुभारंभ 25 मई को उपायुक्त अपूर्व देवगन करेंगे। 27 मई को विशाल दंगल के साथ एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
जिला मंडी के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शक्तिपीठ 'माता मुरारी देवी तीन दिवसीय मेला' 25 मई से 27 मई 2025 तक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए माता मुरारी देवी सेवा समिति के प्रधान बृजलाल ठाकुर एवं सचिव ख्याली राम ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि 25 मई रविवार को सुबह 11 बजे उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा पूजा अर्चना के साथ माता मुरारी देवी के प्रसिद्ध तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ करेंगे। इसी बीच मशहूर हिमाचली कलाकार भी अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं एवं दर्शकों भजनों व भेंटों से मंत्रमुग्ध करेंगे। जिनमें से 25 मई को कुलदीप कुमार बल्ह, सुरेश सोहेल, रमा धीमान सहित रोशन लाल एंड पार्टी मुरारी धार अपना धार्मिक संगीतमई कार्यक्रम पेश करेंगे। वहीं 26 मई सोमवार को गायक कलाकार रिंकू बरपग्गा तथा रंजना शर्मा व 27 मई मंगलवार को प्रसिद्ध भजन गायिका सपना गुप्ता व रोशन लाल ठाकुर अपनी आवाज से श्रोताओं को निहाल करेंगे। कमेटी सदस्यों ने बताया कि 27 मई मंगलवार को मुरारी धार में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल दंगल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत से नामी पहलवान अपनी कुश्ती की कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 मई को ही माता मुरारी देवी तीन दिवसीय मेले का समापन सायं 5 बजे एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया के कर कमल से होगा। कमेटी प्रधान बृजलाल ठाकुर एवं सचिव ख्याली राम ठाकुर ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं जनता को निमंत्रण देते हुए कहा है कि सभी परिवार सहित मेले में पधार कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएं तथा माता मुरारी देवी का आशीर्वाद ग्रहण करें।
What's Your Reaction?






