8 मई से 10 मई तक आयोजित किया जाएगा नलवाड़ मेला
उपमंडल घुमारवी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंघी में हर साल की तरह नलवाड़ मेला 8 मई से 10 मई तक आयोजित किया जाएगा।

रूहानी नरयाल। नादौन
उपमंडल घुमारवी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंघी में हर साल की तरह नलवाड़ मेला 8 मई से 10 मई तक आयोजित किया जाएगा। खुशी की बात यह है की नलवाड़ मेला मोरसिंघी "सातवें साल" में पहुंच चुका है, जिसके उपलक्ष में हमारी कोर कमेटी की एक साधारण बैठक हुई और सभी ने निर्णय लिया कि हम सब पिछले साल की तरह ही इस साल भी मेले का अयोजन करेगें और मेला धूम धाम से मनाया जाएगा। मेले का आय और व्यय का भी मूल्यांकन किया गया और कई मुद्दो पर विचार विमर्श हुआ अगले मेले की रूपरेखा बनाने व वर्तमान कार्यकारिणी पर भी चर्चा हुई और आने वाले दिनों में कार्यकारिणी में भी बदलाव करना निश्चित किया गया है जिस पर समिति ने दिनांक 11 मार्च 2024 को मोरसिंधी में जनरल हाउस रखा है जिसने सभी इलाका निवासियों आमंत्रित किए गए हैं। आप सभी से निवेदन है कि अपने विचार दे ताकि मेले को नई दिशा दी जा सके। इस अवसर पर राहुल चौहान प्रधान नलवाड़ मेला मोरसिंधी आरटीडी डायरैक्टर आर रत्तन, आरटीडी बीडीओ भक्त राम ,आरटीडी एसडीओ शहजाद चौहान, एसडीएमबी डी शर्मा, रोशन लाल धीमान, बाबू राम, रिटायर प्रधानाचार्य इंद्र राम व ब्रम्ह दत्त आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेl
What's Your Reaction?






