नदी या खड्ड का रेता बजरी प्रयोग करने वाली पंचायतों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा: निशांत शर्मा
विकासखंड नादौन की विभिन्न पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में कई स्थलों पर नदी या खड्ड का रेता बजरी प्रयोग करने वाली पंचायतों के विरुद्ध बीडीओ ने कड़ी चेतावनी दी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
विकासखंड नादौन की विभिन्न पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में कई स्थलों पर नदी या खड्ड का रेता बजरी प्रयोग करने वाली पंचायतों के विरुद्ध बीडीओ ने कड़ी चेतावनी दी है। खंड विकास अधिकारी नादौन निशांत शर्मा ने ऐसी पंचायतों को चेतावनी दी है कि निर्माण कार्य में नदी या खड्ड का रेता बजरी प्रयोग करने वालों से इस सामग्री की वसूली की जाएगी। उन्होंने पंचायतों को हिदायत दी है कि विभाग के नियमानुसार इन निर्माण कार्यों के लिए केवल क्रेशर का तेरा या बजरी ही प्रयोग में लाना आवश्यक है, क्योंकि गुणवत्ता के आधार पर क्रेशर का रेता बजरी अधिक बेहतर है। शर्मा ने बताया कि खड्ड या नदी का रेता बजरी प्रयोग में लाना सरकार द्वारा तय किए गए तकनीकी मानको की आवेलना है। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि तय मानदंडों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि विकास खंड नादौन में चल रहे कई विकास कार्यों में पंचायतों द्वारा खड्ड नदी से उठाया गया रेता बजरी प्रयोग करने की कई शिकायतें विभाग को मिली है, जिसका बीडीओ नादौन ने कड़ा संज्ञान लिया है। निशांत शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यों में नियमों और तय मानकों की आवेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।
What's Your Reaction?






