पवन काजल ने दौलतपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत

कांगड़ा के विधायक पवन ने काजल शुक्रवार को दौलतपुर पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की।

Mar 8, 2024 - 23:04
 0  153
पवन काजल ने दौलतपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत
पवन काजल ने दौलतपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत
पवन काजल ने दौलतपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा के विधायक पवन ने काजल शुक्रवार को दौलतपुर पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस भी पंचायत में खेल मैदान बनाने के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर वहां पर खेल मैदान का निर्माण करवाएंगे। अभी तक विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों में ऐसे खेल मैदान बनाए जा चुके हैं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवा नशे जैसी कुरीति से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य आजमाए। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का जो भी खिलाड़ी युवक या युवती राष्ट्रीय टीम में खेलेगा उसे एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार निजी तौर पर देंगे।

काजल ने हैरानी जताई कि लगभग 8 वर्ष पूर्व दौलतपुर के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार की लचर कार्य प्रणाली के चलते अभी पूरा नहीं हो पाया है। काजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवरात्रि पर्व पर रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ₹100 की कटौती करने पर महिलाओं को खास तौर पर बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को ग्यारह हजार रुपए की राशि भेंट की। दौलतपुर क्रिकेट लीग के आयोजन करता किशोरी लाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया उन्होंने बताया विजेता टीम को 5100 और ट्रॉफी उप विजेता टीम को 3100 रुपए नगद पुरस्कार,ट्रॉफी दी गई। 

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यंग स्टार दौलतपुर की टीम ने T20 स्टार इलेवन कांगड़ा की टीम को रोमांचक मुकाबले में 20 रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

इस मौके पर किशोरी लाल ,उपप्रधान जनियांकड़ विजय, सरूप, सतीश कुमार सोनी, पंकज, क्रिशन कौंडल, रमन, रिंकू, संजीव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0