5 मार्च को सचिवालय शिमला के बाहर धरना देंगे पेंशनर्स
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश, कर्मचारियों एवं पेंशनरज़ के चिर लम्बित वित्तीय देय लाभों बारे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर पर तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों से प्रदेश सरकार को उचित माध्यम से पिछले दो बर्षों से ज्ञापन सौंपा जा रहा है, परन्तु सरकार ने हर स्तर पर मांगों को अनसुना किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश, कर्मचारियों एवं पेंशनरज़ के चिर लम्बित वित्तीय देय लाभों बारे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर पर तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों से प्रदेश सरकार को उचित माध्यम से पिछले दो बर्षों से ज्ञापन सौंपा जा रहा है, परन्तु सरकार ने हर स्तर पर मांगों को अनसुना किया है। इन मांगों के लिए भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ तथा अन्य संगठनों सहित समन्वय समिति ने 05-03-2025 को सचिवालय (शिमला) के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन रखा गया है। भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई सभी पेंशनर संगठनों की प्रत्येक ईकाई से अपील करती है कि अपने संगठनात्मक हितों का परित्याग कर बजट सत्र से पहले होने जा रहे इस यज्ञ में सम्मिलित आहूतियां डालें। तथा अपने विचारों से भी सरकार को अवगत करायें ,ताकि सरकार इस बजट में वित्तीय लाभ देने का प्रावधान करने को वाद्धय हो जाए।
What's Your Reaction?






