पुलिस ने गश्त के दौरान 6.64 ग्राम अफीम के साथ पकड़ी 87000 रुपए की नकदी
नादौन शहर के साथ सेट टिल्लू गांव में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक से अफीम तथा कैश पकड़ने में सफलता हासिल की है।

रूहानी नारयल। नादौन
नादौन शहर के साथ सेट टिल्लू गांव में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक से अफीम तथा कैश पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम रूटीन चेकिंग पर थी। इस दौरान गांव के निकट एक कार को जांच के लिए रोका गया, जब कार की तलाशी ली गई तो कार चालक शम्मी कुमार के पास से पुलिस ने 87000 रुपए नगद तथा 6.64 ग्राम अफीम बरामद की। थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






