बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में कैंपस प्लेसमेंट का हुआ आयोजन
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा में 22 मई को जुपिटर ग्रुप बद्दी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया, जिसमें 74 छात्रों को सालाना ₹2.4 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली।

सुमन महाशा। कांगड़ा
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा में 22 मई 2025 को जुपिटर ग्रुप, बद्दी (जिला सोलन) द्वारा कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान कुल 74 विद्यार्थियों को ₹2.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 26, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 17, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 19 तथा इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 12 छात्र शामिल हैं। संस्थान के प्राचार्य राजिंदर सिंह बरवाल एवं प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी जगदीप सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जुपिटर ग्रुप का आभार प्रकट किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।
What's Your Reaction?






