रामलीला में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारी अमनदीप ने दिए 11 हज़ार
कांगड़ा में रामलीला के तीसरे दिन रावण तपस्या, श्रवण बध और सीता जन्म जैसे दृश्य दिखाए गए। व्यापारी अमनदीप ने 11,000 का दान दिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा में चल रही रामलीला के तीसरे दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे व्यापारी अमनदीप ने रामलीला सभा को ₹11,000 का दान दिया।
आकर्षक दृश्य प्रस्तुत
रामलीला के तीसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रसंग मंचित किए गए। इनमें प्रमुख रूप से—
-
रावण की तपस्या और ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्ति
-
श्रवण बध और उनके माता-पिता द्वारा श्राप
-
राजा जनक का दरबार और सीता जन्म
सीता जन्म के प्रसंग में दिखाया गया कि राजा दशरथ देवर्षि के पास वर्षा के उपाय के लिए गए, जहां देवर्षि ने खेतों में हल चलाने का सुझाव दिया। हल चलाने पर राजा दशरथ को बाल रूप में सीता की प्राप्ति हुई।
बच्चों की विशेष भागीदारी
रामलीला के दौरान हर रोज़ दर्शकों में से 10 लोगों को इनाम दिए जा रहे हैं। ये इनाम पिछले दिन पूछे गए सवालों के सही उत्तर देने वालों को मिलते हैं। विशेषकर बच्चों में इस क्विज़ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मंच संचालन और मौजूदगी
रामलीला सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, रामस्वरूप वर्मा, निर्देशक मुकेश मेहरा, देविंद्र शर्मा, संजय कोच सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन हर दिन की तरह अतुल चौधरी बखूबी कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






