बॉक्स ऑफिस पर चला सलमान खान का जलवा, 150 करोड़ के करीब पहुंची 'टाइगर -3'

दिवाली पर रिलीज़ हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर दिया है। रिलीज के पहले दो दिन में ताबड़तोड़ कमाई

Nov 15, 2023 - 09:56
 0  90
बॉक्स ऑफिस पर चला सलमान खान का जलवा, 150 करोड़ के करीब पहुंची 'टाइगर -3'

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

दिवाली पर रिलीज़ हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर दिया है। रिलीज के पहले दो दिन में ताबड़तोड़ कमाई कर 'टाइगर 3' ने ये साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का एक नया अध्याय लिखा जा सकता है।

दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3' ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सलमान खान ने इस मूवी ने ये संकेत दे दिए कि आने वाले दिनों 'टाइगर 3' और भी कमाल की कारोबार करेगी। ठीक इसी आधार पर सलमान की मूवी आगे बढ़ती दिख रही है।
सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ो के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन 'टाइगर 3' ने बेहतरीन तरीके से 42.50 करोड़ से अधिक कमाई की है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े फिलहाल पूर्वानुमान हैं, वास्तविक आंकडे़ अभी सामने आना बाकी है। हालांकि इस कलेक्शन के इस नंबर्स से इस बात की पुष्टि तो की जा सकती की है कि मंगलवार को 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। 'टाइगर 3' के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो अब तक सलमान की इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में अब तक करीब 146 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow