क्यूएफएक्स कम्पनी का घोटाला, सोलन के लोगों से ठगे 50 लाख
क्यूएफएक्स घोटाले के मामले में कुनिहार क्षेत्र के कई लोगों ने 50 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज करवाई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
क्यूएफएक्स घोटाले के मामले में कुनिहार क्षेत्र के कई लोगों ने 50 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज करवाई है। आशंका जताई जा रही है, जिला सोलन में भी करोड़ों रुपए के इस तरह घोटाले सामने आ सकते हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें जमा राशि के ऊपर सात प्रतिशत की दर से ब्याज देने का प्रलोभन दिया गया। क्यूएफएक्स टेक सर्विस के नाम से संचालित कंपनी में लोगों ने कुनिहार के समीप एक गांव के पूर्व सैनिक व एक निजी स्कूल में कार्यरत एक व्यक्ति के बहकावे में आकर लाखों रुपए जमा करवा दिए। यह कंपनी क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड के बैनर तले काम करती है तथा इसका हैड आफिस जीरकपुर पंजाब में है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उक्त कंपनी ने दो स्थानीय लोगों से मिलीभगत करके क्षेत्र के दर्जनों लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे ठगी की। स्थानीय एजेंट अपने बैंक की पासबुक निवेश करने के इच्छुक लोगों को बताता था तथा फिर उन्हें भी इस कंपनी में राशि जमा करवाने के लिए कई तरह के प्रलोभन देते थे। इनमें से कुछ निवेशकों को कुल जमा राशि का सात प्रतिशत की दर से ब्याज भी आता रहा। इनको कंपनी की ओर से जमा राशि का पीडी चेक भी दे दिया जाता था ताकि लोगों का भरोसा न टूटे। इस कम्पनी ने का लोगों सेलोगों से लाखों की ठगी की। जिनमे जगदीश चंद 7 लाख, पिंकी वर्मा 10 लाख, निशा 3 लाख, अरुणा देवी 3.50 लाख, संजीत कुमार 10 लाख, जगदीश गर्ग 1 लाख, नागेंद्र ठाकुर 50 हजार, नवनीत ठाकुर 50 हजार, उर्मिला देवी 50 हजार, पुही वर्मा 1 लाख, भूपेंद्र कुमार 1.90 लाख, रोशन लाल 1 लाख, राधा रोशन लाल 1 लाख, चेतन रोशन लाल 1 लाख
What's Your Reaction?






