रामलीला दाड़ी में सुग्रीव की सहायता हेतू विचार-विमर्श करते श्री राम
पवन मेहरा :दाड़ी धर्मशाला
श्री रामलीला व दशहरा कमेटी दाड़ी द्वारा आयोजित रामलीला में आज सीता की खोज के दौरान सुग्रीव से मिलने के बाद उसके भाई बाली द्वारा धोखे से राजपाट और पत्नी हरण से सताये जाने की व्यथा का व्याख्यान और बाली से अत्याचार का बदला लेने हेतु विचार विमर्श करते प्रभु राम , उसके बाद राम- बाली का युद्ध जिसमे बाली का संहार होना और सुग्रीव का राज्याभिषेक आदि दृश्य रामलीला मंचन का हिस्सा रहे । कल लंका -दहन होगा रामलीला का यह मंचन हर साल मेला ग्राउन्ड दाड़ी के रामलीला मंच पर होता है । कमेटी प्रधान गौरव ने बताया कि दाड़ी गाँव के कलाकार रामलीला के आयोजन मे हिस्सा भी लेते हैं और मंचन मे अभिनय भी करते हैं । यह आपसी एकजुटता व सहयोग को बढ़ाता है। साथ ही नैतिक व जीवन मूल्यों से हमारी पहचान करता है। उन्होने बताया कि मेला ग्राउन्ड मे दशहरा का आयोजन भी धूमधाम से किया जाएगा ,जिसमे आतिशबाजी देखते ही बनती है ।
What's Your Reaction?






