पुराना कांगड़ा में 7 सितंबर से होगी श्रीमद भागवत कथा, निकलेगी भव्य कलश यात्रा 🙏

पुराना कांगड़ा में 7 सितंबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन स्वामी अतुल कृष्ण महाराज करेंगे, 14 सितंबर को भंडारे का आयोजन।

Sep 1, 2025 - 18:40
 0  27
पुराना कांगड़ा में 7 सितंबर से होगी श्रीमद भागवत कथा, निकलेगी भव्य कलश यात्रा 🙏

सुमन महाशा। कांगड़ा
पुराना कांगड़ा में 7 सितंबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक तृपता परवान ने बताया कि 7 सितंबर की संध्या को इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर से परवान निवास वार्ड-3 तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

📖 स्वामी अतुल कृष्ण महाराज करेंगे कथा वाचन
8 सितंबर से कथा वाचन का शुभारंभ होगा, जिसे प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अतुल कृष्ण महाराज करेंगे। कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालु कथा श्रवण कर सकेंगे।

🎊 विशेष कार्यक्रम

  • 12 सितंबर – रुक्मिणी विवाह का आयोजन।

  • 14 सितंबर (रविवार) – विशाल भंडारे का आयोजन।

🎶 भजन संध्या प्रतिदिन
कथा के दौरान प्रतिदिन शाम को भजन संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस का आनंद उठा सकेंगे।

आयोजक तृपता परवान ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा और भंडारे में शामिल होने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0