सुखाड़ खड्ड ने बदला रास्ता, गांव के 15 घर खतरे में — विधायक पवन काजल ने निजी JCB भेज कर शुरू करवाई राहत
धर्मशाला के खोली पंचायत के सिम्बल खोला गांव में भारी बारिश के बाद सुखाड़ खड्ड ने अपना रास्ता बदल दिया। 15 घर खतरे में आ गए। विधायक पवन काजल ने तुरंत निजी JCB भेजकर राहत कार्य शुरू करवाया और क्रेट वायर लगाने का आश्वासन दिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
29 जुलाई, मंगलवार की रात धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोली के सिम्बल खोला गांव (वार्ड नंबर 3) में मूसलधार बारिश के बाद सुखाड़ खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया। खड्ड का बहाव इतना तेज था कि उसने अपना पारंपरिक रास्ता छोड़कर दूसरी दिशा में बहना शुरू कर दिया, जिससे गांव के लगभग 15 घरों पर खतरा मंडराने लगा।
स्थानीय पंचायत उपप्रधान वीरेंद्र और वार्ड पंच सोनू ने इस स्थिति से निपटने के लिए तुरंत विधायक पवन काजल से संपर्क किया। विधायक काजल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निजी JCB मशीन से राहत कार्य शुरू करवाए। JCB द्वारा गाँव में घुसे मलबे को हटाने और खड्ड के प्रवाह को नियंत्रित करने का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दिया गया।
🛠️ भविष्य में समाधान:
विधायक काजल ने गांववासियों को आश्वस्त किया कि खड्ड के किनारे क्रेट वायर लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा उत्पन्न न हों। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
📞 आपातकालीन संपर्क:
पवन काजल ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर बरसात से नुकसान हुआ हो, तो उन्हें सीधे उनके मोबाइल नंबर 98166-01600 पर जानकारी दें, जिससे समय रहते राहत पहुंचाई जा सके।
🙏 ग्रामीणों ने जताया आभार
गांववासियों — परषोत्तम कुमार, कुलदीप कुमार, कमल जीत, अनिल कुमार, अश्विनी, अंशुल, मंगला देवी, रंजू देवी, शारदा देवी, रेखा देवी, कांता देवी, सुनीता देवी और सुरिन्दरा देवी — ने शीघ्र राहत कार्य शुरू करवाने पर विधायक काजल का आभार जताया।
What's Your Reaction?






