पॉलिटेक्निक कांगड़ा के छात्रों का हुआ मारुति सुजुकी कंपनी में चयन

सरकारी पॉलिटेक्निक कांगड़ा के 6वें सेमेस्टर के 6 छात्रों का चयन मारुति सुजुकी ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ है।

Mar 3, 2025 - 19:58
 0  153
पॉलिटेक्निक कांगड़ा के छात्रों का हुआ मारुति सुजुकी कंपनी में चयन

सुमन महाशा। कांगड़ा 

सरकारी पॉलिटेक्निक कांगड़ा के 6वें सेमेस्टर के 6 छात्रों का चयन मारुति सुजुकी ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ है। चयनित छात्रों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से सागर चौधरी, सागर, आर्यन गर्ग और पारस तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से आदित्य सूद और आशीष धीमान शामिल हैं। कंपनी ने उन्हें जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 4.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की है।  

संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार सपेहिया ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और संस्थान की उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

यांत्रिकी विभाग के प्रमुख श्री अमनदीप शर्मा ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कौशल को और विकसित करने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0