19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल मैच 

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nov 17, 2023 - 12:48
 0  126
19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल मैच 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंतिम मुकाबला19 नवंबर को होने वाला है। दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 2003 विश्व कप के बाद दोनों टीमों एक दूसरे के सामने फाइनल में टकराएगी। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं, लेकिन 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि भारतीय टीम लगातार चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार भारत ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2011 में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow