देहरा के बनखंडी में बन रहा चिड़ियाघर केंद्र सरकार की देन : अनुराग ठाकुर
रविवार को देहरा के रामलीला मैदान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल के बनखंडी में बन रहा चिड़ियाघर केंद्र सरकार की देन है। इसका 90 फीसदी खर्च केंद्र सरकार कर रही है। यदि कोई इसका श्रेय लेने की कोशिश करता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बंटी कश्यप। रोजाना हिमाचल
रविवार को देहरा के रामलीला मैदान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल के बनखंडी में बन रहा चिड़ियाघर केंद्र सरकार की देन है। इसका 90 फीसदी खर्च केंद्र सरकार कर रही है। यदि कोई इसका श्रेय लेने की कोशिश करता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह मार्च को इसका शिलान्यास किया है। शानन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की लीज दोबारा पंजाब को मिलने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के हितों की रक्षा नहीं कर रही है।
सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है। कांग्रेस सरकार अभी तक गारंटियां पूरी नहीं कर पाई। इस मामले पर विधायक जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे। इसी वजह से कुछ विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ दिया। सरकार से इसका जवाब मांगने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। देश के इतिहास में इतनी नाकाम सरकार आज तक नहीं देखी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने हिमाचल के लिए बल्क ड्रग पार्क मंजूर किया। इसमें 15 हजार करोड़ का निवेश होना था केंद्र ने दो हजार करोड़ जारी कर दिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। प्रदेश सरकार सुस्त और सोई हुई है। बागी विधायकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सभी कांग्रेस के विधायक हैं, इसलिए कांग्रेस ही बता सकती है कि वे कहां हैं।
What's Your Reaction?






