शिव मंदिर बैजनाथ में होगा सावन मास का मेला

बैजनाथ शिव मंदिर में सावन मेलों के लिए 4 सोमवार मेले आयोजित होंगे, भंडारा शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ।

Jun 19, 2024 - 15:22
Jun 19, 2024 - 15:26
 0  252
शिव मंदिर बैजनाथ में होगा सावन मास का मेला

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में सावन मास के मेलों को लेकर आज बैठक का आयोजन हुआ। मंदिर सहायक एवं एसडीएम देवी चंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार 4 सोमवार मेले 22 जुलाई से 12 अगस्त तक मनाएं जाएंगे। इस दौरान प्रशासन व मंदिर न्यास द्वारा बेहतर प्रबन्ध किए जाएंगे। खीर गंगा घाट में स्नानागार में बिजली की अच्छी व्यवस्था की जाएगी व उसे ठीक भी किया जाएगा। मंदिर के अन्दर फूलों से और बाहर रंग-बिरंगी लाइटों व लड़ियों से सजावट की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएंगे। मेलों में सफाई व्यवस्था में नगर पंचायत बैजनाथ का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा पीने के पानी की सुविधा का विशेष प्रबंध किया जाएगा।

बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि मंदिर में लगने वाला भंडारा मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुरू किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही उपायुक्त कांगड़ा को वित्तीय प्रक्रिया के संबंध में पत्र प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही उपायुक्त की अनुमति आ जाएगी, मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भंडारा शुरू करवा दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम देवी चंद ठाकुर, नगर पंचायत सचिव आदित्य चौहान सहित ट्रस्ट के सदस्य रमेश चड्ढा, इंद्र नंदा, मिलाप राणा, सुरेश फुंगरी, मुकेश कुमार, संजीव व्यास व मंदिर कर्मचारी चुनी लाल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0