चंडीगढ़ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन
चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीयूटिव) के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अक्तूबर शुरू हुई थी। आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 18 नवंबर को समापत हो रही है
चंडीगढ़ पुलिस भर्ती के तहत कुल 45 पदों पर नियुक्ति हो की जाएगी। यह पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। एससी वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद, “स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) की भर्ती” पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फिर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
What's Your Reaction?






