कब बनेंगे पक्के मकान, अपने ही वादों को भूल गई है सरकार !

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को कब पूरा करेगी।

Feb 7, 2024 - 10:43
 0  189
कब बनेंगे पक्के मकान, अपने ही वादों को भूल गई है सरकार !

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल 

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को कब पूरा करेगी। कब प्रदेश में कच्चे मकान वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आवास पर सबसिडी दी जाएगी, कब मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के लोगों को मकान दिए जाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में बाधा बन रही कांग्रेस पार्टी और सरकार में बैठे लोगों को एक बार चुनावी घोषणा पत्र पढ़ लेना चाहिए, तो उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने प्रदेश के लोगों से गारंटियों के अलावा क्या-क्या वादा किया था और सत्ता में आने के बाद किस-किस तरह के काम किए जा रहे हैं। जो प्रदेश को आगे ले जाने के बजाय पीछे ले जा रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस के नेताओं ने एक से बढक़र एक बातें की थीं। इनके घोषणा पत्र में एक वादा यह भी किया गया है कि कच्चे मकान वाले सभी प्रदेशवासियों को अगले पांच साल में पक्का मकान बनवाने के लिए आवास पर सबसिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले घरों की संख्या के साथ-साथ योजना की धनराशि बढ़ाई जाएगी। अभी तक इस मामले में एक भी कदम नहीं उठाया गया है। हालत यह है कि लोगों को मकान बनाने के लिए धनराशि देने और मुख्यमंत्री आवास की संख्या और अनुदान राशि बढ़ाना तो दूर सरकार में बैठे लोग इस चुनावी वादे के बारे में बात भी नहीं कर रहे हैं।

न जनता को भूलने देंगे, न सरकार को भागने देंगे 

जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को देखते हुए कांग्रेस का का चुनावी घोषणा पत्र एक कोरे झूठ के पुलिंदे के सिवा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को यह बात बहुत अच्छे से समझ लेना चाहिए ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0