इंडिपेंडेंट एन.सी.सी धर्मशाला के तहत MCM डीएवी के 55 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें 55 एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया।

सुमन महाशा। काँगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया । इसमें 5 एच. पी. इंडिपेंडेंट एन.सी.सी. धर्मशाला के तहत डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के 55 एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है “ स्वयं और समाज के लिए योग।” योग एक परिवर्तनकारी अभ्यास है, जो मन और शरीर के सामंजस्य, विचार और क्रिया के बीच संतुलन और संयम बनता है
इसके साथ ही इंडिपेंडेंट एन.सी.सी के ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल, मनीष मोदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर, 2014 के 69वें सत्र के दौरान 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया था। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है । इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर लेफ्टिनेंट सुमित पठानिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्राणायामों और योगासनों का अभ्यास किया गया ।
What's Your Reaction?






