"माता वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में कटरा में 72 घंटे की हड़ताल, श्रद्धालुओं की यात्रा प्रभावित"
कटरा में माता वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध तेज हो गया है

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
कटरा में माता वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध तेज हो गया है। मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल के कारण श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
रोपवे शुरू होने से जिन स्थानीय लोगों की आजीविका घोड़ों, पिट्ठुओं, पालकियों और अन्य यात्रा साधनों पर निर्भर है, उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा।
संघर्ष समिति का कहना है कि रोपवे बनने से कटरा और रास्ते के अन्य छोटे बाजारों, ढाबों, और दुकानों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही कम हो जाएगी, जिससे व्यापारियों की आय घट जाएगी।
What's Your Reaction?






