पानीपत के नजदीक स्थित 29 सेक्टर में आदर्श कपड़े की फैक्ट्री में अचानक लगी आग

पानीपत की कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कर्मचारी फंसे, 15 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी।

Jun 12, 2024 - 22:44
 0  612
पानीपत के नजदीक स्थित 29 सेक्टर में आदर्श कपड़े की फैक्ट्री में अचानक लगी आग

 ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

पानीपत के एक जिले में बुधवार दोपहर को एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक फैक्ट्री में आग लगने के बाद भी फैक्ट्री के कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंस गए। सूचना मिलने के बाद कई  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची है और जमा भीड़ को खदेड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के सेक्टर 29 में स्थित आदर्श कपड़े की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने चारों ओर से इंडस्ट्री को अपने लपटों में ले लिया था। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर शुरुआत में पहुंची पांच गाड़ियों की बौछार का कुछ भी पता नहीं लगा। आसपास के लोगों के मुताबिक अंदर कई कर्मचारी फंसे हुए हैं। आग ज्यादा होने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अभी अंदर नहीं जा सके। आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को आसपास नहीं जाने दिया जा रहा।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी थीं, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेट पहुंचीं। गाड़ियों के पहुंचने से पहले आग ने भयंकर रूप ले लिया था। आग इतनी भीषण है कि चारों तरफ धुआं भर गया है। 
 फायरमैन अमित कुमार ने बताया कि फैक्ट्री की दूसरी बिल्डिंग में भयंकर आग लगी है। सारा सामान जल गया है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। करनाल और सोनीपत में भी फायर ब्रिगेड को मैसेज भेज दिया गया है। कितना नुकसान हुआ है, इसका पता आग बुझने के बाद ही लगेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0