कुल्लू के निहरी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जीप सवार एक की मौत-एक घायल
कुल्लू जिला की तहसील निहरी के सोझा गांव में एक पिकअप जीप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट। कुल्लू
कुल्लू जिला में आती तहसील निहरी की ग्राम पंचायत सोझा के भलान में एक बड़ा हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। भलान के समीप दब नामक स्थान पर एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उक्त जीप में 2 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही जीप के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे के दौरान जीप में सवार अनंत राम पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव सोझा तहसील निहरी की मौत हो गई जबकि हेम राज पुत्र धर्म सिंह गांव सोझा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा लोगों के सहयोग से अनंत राम के शव व घायल हेम राज को खाई से निकाल कर नागरिक अस्पताल सुन्नी पहुंचाया। हेम राज की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है।
What's Your Reaction?






