हादसों ने हिलाया प्रदेश, 5 लोगों की मौत कई घायल
शुक्रवार को राजधानी शिमला व कुल्लू में दर्दनाक हादसे पेश आए हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शुक्रवार को राजधानी शिमला व कुल्लू में दर्दनाक हादसे पेश आए हैं। इन हादसों में चार व्यक्तियों व एक महिला की मौत हुई है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
एक हादसा कुल्लू के पुलिस थाना आनी के अंतर्गत राणाबाग- करशाला मार्ग पर चोईनाला में एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी पहचान की जा चुकी है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
दूसरा हादसा राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में पेश आया जहां दो एचआरटीसी बसों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक पुरुष घायल हो गया। हादसा शुक्रवार सुबह उस समय पेश आया जब ओल्ड बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बस को दूसरी एचआरटीसी की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी बाइक भी चपेट में आई है। जिसके बाद दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की मौत हो गई।
What's Your Reaction?






