कयामत जैसे झटके! अफगानिस्तान में 5 भूकंप, दिल्ली -NCR तक पहुंची दहशत
अफगानिस्तान में देर रात 5 बड़े भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके। 9 की मौत, 25 घायल, इमारतों को भारी नुकसान की खबर।

अफगानिस्तान में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक धरती लगातार कांपती रही। एक के बाद एक पांच बड़े भूकंपों ने इस पड़ोसी देश को हिला कर रख दिया। इन झटकों की तीव्रता 6.3 से 4.3 के बीच दर्ज की गई, जिनमें से पहला झटका इतना शक्तिशाली था कि कंपन भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर तक महसूस किया गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहला भूकंप 1 सितंबर 2025 की रात 12:47 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 और गहराई 160 किलोमीटर थी। इसके बाद रात 1:08 बजे (4.7 तीव्रता), 1:59 बजे (4.3 तीव्रता), सुबह 3:03 बजे (5.0 तीव्रता) और सुबह 5:16 बजे (5.0 तीव्रता) के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ननगरहर और कुनार प्रांतों में कम से कम 9 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल हो गए हैं। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और राहत कार्य जारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
दिल्ली-NCR में दहशत
भारत में देर रात आए झटकों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि यहां किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
वैज्ञानिकों की चेतावनी
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और यह मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। वहीं, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) का कहना है कि झटके करीब 35 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किए गए।
हाल के दिनों में लगातार भूकंप
पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया के कई हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं। जुलाई में रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी थी। विशेषज्ञ इसे धरती की सक्रिय टेक्टोनिक प्लेट्स का नतीजा बता रहे हैं।
What's Your Reaction?






