बैजनाथ शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या का आशीष बुटेल ने किया शुभारंभ 

मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ में पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत कर सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

Mar 9, 2024 - 21:51
 0  171
बैजनाथ शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या का आशीष बुटेल ने किया शुभारंभ 

मनोज धीमान। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ में पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत कर सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सीपीएस किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आशीष बुटेल ने मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल तथा मेला समिति का उन्हें महोत्सव में आमंत्रित करने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिव भूमि बैजनाथ और शिवरात्रि महोत्सव में आना उनके लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व सदियों से बैजनाथ में उत्सव का आयोजन होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की जनभावनाओं से जुड़े उत्सव के महत्व एवं गरिमा को बरक़रार रखने के लिए मेला समिति द्वारा बहुत सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी त्योहारों को उत्सव के रूप में चिर काल से आयोजित किया जा रहा है और इस अवसर पर मेलों का आयोजन भी होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की अटूट आस्था भी इन उत्सवों के साथ जुड़ी होने के कारण प्रदेश सरकार उत्सवों के उत्थान तथा विस्तार के लिये हर सम्भव सहयोग कर रही है।

 उन्होंने इस अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा उत्सवों में सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन से हमारे लोक कलाकारों को मंच भी मिलता है साथ ही मनोरंजन भी होता है। पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार पवन कुमार ,विजय ठाकुर , कश्मीर सिंह , बब्बी मान , अंजली व्यास, अकाक्षा मझेरना ,संजीव दीक्षित, सहित काकू राम ठाकुर, और कुमार साहिल के नाम रही।

इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष देवी चन्द ठाकुर , प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविन्द्र बिट्टू, बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा , मेयर एम सी पालमपुर गोपाल नाग , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पालमपुर त्रिलोक कपूर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव , सचिन शर्मा , मनोज कपूर , मुनीश शर्मा , लोकेंद्र ठाकुर , कृष्ण शर्मा , रमेश चड्डा , अनूप कोल , बाल कृष्ण बंटी , सीता राम , कुश जी , राजेश शर्मा ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0