एशिया कप: मौके गंवाकर भारत-कुरिया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ
एशिया कप सुपर-4 में भारत ने कई मौके गंवाए और मौजूदा चैंपियन कोरिया से 2-2 की बराबरी पर अटका। हार्दिक और मंदीप ने भारत के लिए गोल दागे।

राजगीर (बिहार)। एशिया कप हॉकी सुपर-4 के पहले मैच में भारत ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कई मौके गंवाने के कारण मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
भारत की ओर से हार्दिक सिंह ने 8वें मिनट और मंदीप सिंह ने 53वें मिनट में गोल दागे। वहीं कोरिया की तरफ से जीहुन यांग (12वें मिनट, पेनल्टी स्ट्रोक) और ह्योनहोंग किम (14वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर) ने गोल किया।
भारत ने गंवाए आसान मौके
मैच की शुरुआत में भारत ने जबर्दस्त दबदबा दिखाया। हार्दिक सिंह ने शानदार ड्रिब्लिंग करते हुए चार-पांच डिफेंडर्स को छकाकर गोल किया। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद ढीली डिफेंस के चलते कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और स्कोर बराबर हो गया। इसके तुरंत बाद कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत ने पूरे मैच में कई मौके बनाए, लेकिन फॉरवर्ड लाइन मौके को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। पेनल्टी कॉर्नर भी भारतीय टीम को बढ़त नहीं दिला सके। आखिरकार 53वें मिनट में मंदीप सिंह ने सुर्खजीत सिंह की शानदार पास पर बराबरी का गोल दागा।
बारिश से मैच में देरी
मैच की शुरुआत भारी बारिश के चलते करीब 50 मिनट देरी से हुई। इसके बावजूद दर्शकों ने रोमांचक हॉकी का मजा लिया।
अन्य मुकाबले
सुपर-4 के पहले मैच में मलेशिया ने चीन को 2-0 से हराया। वहीं जापान ने चीनी ताइपे को 2-0 से हराकर 5-6वें स्थान की क्लासिफिकेशन मैच में जगह बनाई।
भारत अब अपना अगला मैच मलेशिया के खिलाफ खेलेगा, जबकि कोरिया का सामना चीन से होगा।
What's Your Reaction?






