कांगड़ा में 46वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए 10 अगस्त को टीम चयन

46वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तहत कांगड़ा की टीमों का चयन 10 अगस्त को सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगड़ा में होगा। चयनित टीमें 15–17 अगस्त को पौंटा साहिब में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

Aug 4, 2025 - 21:28
 0  18
कांगड़ा में 46वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए 10 अगस्त को टीम चयन

सुमन महाशा, कांगड़ा।
कांगड़ा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 46वीं लड़कों व लड़कियों की जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए टीम चयन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है।

कांगड़ा जिला की टीमें 15 से 17 अगस्त, 2025 तक पौंटा साहिब (जिला सिरमौर) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

टीम के चयन के लिए ट्रायल्स का आयोजन 10 अगस्त, 2025 को
📍 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), कांगड़ा
🕙 सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।


📋 टीम चयन और पात्रता:

  • खिलाड़ियों का चयन एच.पी. बास्केटबॉल संघ द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं की निगरानी में ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा।

  • प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2007 या उसके बाद हुआ हो।

  • सभी खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।


📌 विशेष निर्देश:

  • खिलाड़ियों को समय पर मैदान में रिपोर्ट करना होगा।

  • स्पोर्ट्स ड्रेस एवं बास्केटबॉल शूज़ पहनकर आना अनिवार्य है।

  • ट्रायल्स के दौरान अनुशासन और खेल भावना बनाए रखना अनिवार्य होगा।


📣 आह्वान:

कांगड़ा जिला बास्केटबॉल संघ ने योग्य और उत्साही युवाओं से इस ट्रायल्स में भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि वे राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0