बिलकिस बानो के दोषी दोबारा जाएंगे जेल, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलटते हुए दोषियों की सजा माफी रद्द कर दी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलटते हुए दोषियों की सजा माफी रद्द कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को अब फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा दोषियों की सजा माफी का फैसला गुजरात सरकार नहीं कर सकती बल्कि महाराष्ट्र सरकार इस पर फैसला करेगी। गौरतलब है कि बिलकिस बानो मामले की सुनवाई महाराष्ट्र में हुई।
कोर्ट ने कहा कि दोषियों को रिहा करने का गुजरात सरकार का फैसला शक्ति का दुरुपयोग था। बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा गुजरात सरकार ने माफ कर दी थी। गुजरात सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाया।
What's Your Reaction?






