सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों के साथ की बैठक

8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में रोड शो किया।

Oct 28, 2023 - 12:50
 0  261
सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों के साथ की बैठक

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में रोड शो किया। साथ ही उन्होंने निवेशकों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं। धामी ने कहा, तमिलनाडु और उत्तराखंड का आध्यात्मिक रूप से संबंध है। दोनों राज्यों में भगवान शिव के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में केदारनाथ एवं आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं।
 उन्होंने कहा, उत्तराखंड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग, ऑटो कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेकों क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड राज्य को पीस टू प्रोसपेरिटी के मूल मंत्र के साथ सक्रिय एवं निवेश अनुकूल बनाया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0