ग्रामीणों को बड़ी सौगात, रेहलू में बनेगा कॉमन सर्विस सेंटर

शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने रेहलू में कॉमन सर्विस सेंटर भवन का शिलान्यास किया। क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ।

Sep 21, 2025 - 19:47
 0  0
ग्रामीणों को बड़ी सौगात, रेहलू में बनेगा कॉमन सर्विस सेंटर

विशाल वर्मा। शाहपुर
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को डिजिटल और प्रशासनिक सुविधाएं अब उनके नजदीक ही उपलब्ध होंगी। विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रेहलू में 5 लाख की लागत से बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर भवन का शिलान्यास किया। इस सेंटर से आसपास की पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।


शाहपुर में 26 कॉमन सर्विस सेंटर

विधायक ने बताया कि शाहपुर विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में 4 करोड़ रुपये की लागत से 26 कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


बागवानी को मिलेगा बढ़ावा

पठानिया ने कहा कि शाहपुर के झुलाड़ में 6 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है। यहां बागवानों को आधुनिक तकनीक, नई किस्मों के पौधे और प्रशिक्षण उपलब्ध होगा, जिससे क्षेत्र की बागवानी को नई दिशा मिलेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।


पेयजल और सड़क सुविधाएं

उन्होंने जानकारी दी कि जलशक्ति विभाग द्वारा वासा में बनाया जा रहा भंडारण टैंक रहेलू के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाएगा। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को रेहलू-दुर्गेला संपर्क मार्ग का एस्टीमेट तैयार करने और बलडी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। नागन कूहल की मरम्मत भी जल्द होगी।


महिला मंडलों और छात्रों को सौगात

  • चिन्मय तल माता महिला मंडल, जागृति महिला मंडल रेहलू और चिन्मय नागन माता महिला मंडल को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

  • मनोह निवासी अरविंद और किशोरी लाल को भी 11-11 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई।

  • बसनूर और दुर्गेला सेंटरों के अंतर्गत आने वाले 151 प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए गए।


पौधारोपण और योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में बागवानी विभाग ने 300 लोगों को अमरूद के पौधे और आयुष विभाग ने 170 लोगों को औषधीय पौधे वितरित किए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकृत नाट्य दल ने गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


उपस्थित रहे अधिकारी और गणमान्य

इस मौके पर कृषि, शिक्षा, आयुष, जलशक्ति, लोक निर्माण और पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक पठानिया का आभार जताया।


✍️ निष्कर्ष

रेहलू में कॉमन सर्विस सेंटर भवन का शिलान्यास ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे न केवल प्रशासनिक कार्य आसान होंगे बल्कि बागवानी और कृषि के क्षेत्र में भी विकास को नई दिशा मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0