"दिल्ली की 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार, शादी और तलाक के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी"

दिल्ली में "लुटेरी दुल्हन" की गिरफ्तारी का मामला काफी चौंकाने वाला है। सीमा उर्फ नाम की इस महिला ने शादी और तलाक को कमाई का जरिया बना लिया था।

Dec 24, 2024 - 11:05
 0  162
"दिल्ली की 'लुटेरी दुल्हन' गिरफ्तार, शादी और तलाक के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी"

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

दिल्ली में "लुटेरी दुल्हन" की गिरफ्तारी का मामला काफी चौंकाने वाला है। सीमा उर्फ नाम की इस महिला ने शादी और तलाक को कमाई का जरिया बना लिया था। वह मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अकेले या तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाती थी।

2013 में आगरा के कारोबारी से शादी कर परिवार पर केस करके 75 लाख रुपये में समझौता किया।

2017 में गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर तलाक के लिए 10 लाख का सौदा किया।

2023 में जयपुर के कारोबारी को ठगा, शादी के बाद घर से 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0