धर्मपुर बस अड्डे पर आपदा का कहर, 20 बसें क्षतिग्रस्त
धर्मपुर आपदा से एचआरटीसी बस अड्डा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 20 बसों समेत वर्कशॉप व पेट्रोल पंप को भारी नुकसान, अनुमानित हानि 10 करोड़ से अधिक।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने सोमवार को धर्मपुर बस अड्डा परिसर का दौरा कर वहां आई आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया।
इतना हुआ नुकसान
अजय वर्मा ने बताया कि हादसे में करीब 20 बसें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें से 18 बसें धर्मपुर डिपो की, जबकि 1-1 बस बिलासपुर और सरकाघाट डिपो की थी। इसके अलावा:
-
एचआरटीसी धर्मपुर की वर्कशॉप को भारी नुकसान
-
एचआरटीसी का पेट्रोल पंप पूरी तरह नष्ट
-
कुल अनुमानित नुकसान 10 करोड़ रुपये से अधिक
कर्मचारियों की सराहना, टैक्सी चालकों की मौत पर शोक
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कर्मचारियों ने धैर्य और जिम्मेदारी से काम किया, जिससे किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की जान नहीं गई। हालांकि, इस आपदा में 2 टैक्सी चालकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
बस सेवा हुई बहाल
अजय वर्मा ने बताया कि फिलहाल धर्मपुर बस अड्डे से लोकल बस सेवा शुरू कर दी गई है, जबकि लॉन्ग रूट की बसें सरकाघाट से चलाई जा रही हैं।
मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. ए.के. आज़ाद, प्रकाश ठाकुर, उदय सकलानी, रजिंदर कुमार और आरएम मेहर चंद भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






