चंबा में ज़िला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक का किया गया आयोजन 

चंबा में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ज़िला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

Nov 7, 2023 - 18:23
 0  315
चंबा में ज़िला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक का किया गया आयोजन 

 ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल 


चंबा में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ज़िला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि गत मॉनसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से ज़िला में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं परिसंपत्तियों को 451 करोड़ रुपयों के नुकसान का आकलन किया गया है। इस बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, डीएस ठाकुर, जनक राज भी विशेष रुप से उपस्थित रहे । 
इस अवसर पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भारी प्राकृतिक आपदाओं के चलते ज़िले में विभिन्न सड़कों, विद्युत एवं जलापूर्ति योजनाओं की बहाली को लेकर राज्य आपदा राहत फंड के तहत विभिन्न विभागों को 34 करोड़ 57 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने विशेष पैकेज के तहत ज़िला को 3 करोड़ 35 लाख की धनराशि भी उपलब्ध करवाई है ।
उन्होंने कहा कि लोगों के घरों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 219 आवास मामलों को स्वीकृति प्रदान की है तथा इसके तहत द्वितीय चरण के में 290 आवास मामलों को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी । 
उन्होंने आपदा न्यूनीकरण कार्यों के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के तहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। 
उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों एवं बागवानों को प्रदान की गई राहत मामले में विभागीय अधिकारियों को किसानों द्वारा खेतों में किए गए कार्यों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कार्यवाही का संचालन करते हुए किए गए विभिन्न कार्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से रखा। उन्होंने बताया कि सभी सड़कों, पेयजल योजनाओं एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज़िला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 9158 संरक्षण कार्यो को जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है । 
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, अनिल भारद्वाज, कुलबीर सिंह राणा, पारस अग्रवाल, जोगेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, राजेश मोंगरा, राजीव ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित रहे । 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0