आदर्श पब्लिक स्कूल तियारा के दसवीं कक्षा के आठ छात्रों को मिला मेरिट सर्टिफिकेट
आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के दसवीं कक्षा के (सत्र 2022 -23) में आठ छात्रों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के दसवीं कक्षा के (सत्र 2022 -23) में आठ छात्रों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
संस्था अध्यक्ष सुभाष चंद्र दलोरिया ने इन बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए इन्हें जीवन में और मेहनत करने की लिए प्रेरित किया और उनके अभिभावकों को बधाई दी। जिन बच्चों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है उनमें तनिशा 62nd (159) दिव्यांशी (166 )तनवी 89th (138) अंशिका 89th (138) अमन कुमार 92nd (151) वंशिका 123rd (238) लक्ष्मी देवी 147th (235), रिया 157th (239) आदर्श पब्लिक स्कूल तियारा से प्रतिवर्ष छात्र मेरिट प्राप्त कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






