शिमला में पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस
हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का शिमला में दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि, बुधवार को अंतिम संस्कार।
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) आईडी भंडारी का मंगलवार को शिमला में निधन हो गया। 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी भंडारी ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
बिलासपुर जिले के मूल निवासी भंडारी अपने परिवार के साथ शिमला में रह रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव बिलासपुर में किया जाएगा।
भंडारी ने अपने लंबे पुलिस करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। वे DGP के अलावा CID और ADGP, स्टेट विजिलेंस एवं एंटी-करप्शन ब्यूरो जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्यरत रहे। वर्ष 2014 में उन्होंने सेवामुक्ति ली थी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि आईडी भंडारी की उत्कृष्ट सेवाओं को पुलिस विभाग लंबे समय तक याद रखेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उन्हें एक अनुशासित और कर्मठ अधिकारी बताते हुए कहा कि भंडारी ने राज्य की पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया।
पूर्व DGP के निधन से हिमाचल पुलिस महकमे और उनके सहयोगियों में गहरा शोक व्याप्त है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
1
Wow
0