पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए

पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरा नें शुक्रवार को स्थानीय योगिन्द्र होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा है कि प्रदेश जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार जनता को ठगने का प्रयास कर रही है तथा दो वर्षो में अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है।

Jan 10, 2025 - 18:25
 0  99
पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए

वरुण। नगरोटा बगवां 

पूर्व विधायक अरुण कुमार मेहरा नें शुक्रवार को स्थानीय योगिन्द्र होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा है कि प्रदेश जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार जनता को ठगने का प्रयास कर रही है तथा दो वर्षो में अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है। कांग्रेस सरकार नें चुनाव से पहले बेरोजगार यात्रा निकाल कर एक लाख नोकरिया हर वर्ष देने का वायदा किया था वह तो दी नहीं पाई जिससे बेरोजगारों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नगरोटा बगवां में पढ़े लिखें बेरोजगारों को दरकिनार करके अपात्र लोगों को चोर दरवाज़े से रोजगार दिया गया जो कि पात्र युवाओं के साथ धोखा है। जबकि 5 हजार युवाओं को नगरोटा में रोजगार देने का वायदा किया था।  

उन्होंने स्थानीय विधायक से नौकरीयों पर श्वेत पत्र जारी करने को कहा है कि उन्होंने कितने लोगों रोजगार दिया और कितनो को सऊदी अरब भेजा। विधायक नें करोना कॉल में टांडा मेडिकल कॉलेज में रखे गए वार्ड वॉयज की सेवाएं जारी रखने का वायदा किया था लेकिन कुछ एक को छोड़ कर बाकी सबको बाहर का रास्ता दिखा दिया आज वह दर दर भटनके को मजबूर हों गए हैं। 

उन्होंने कहा कि आज टांडा मेडिकल कॉलेज कि हालत बदतर हों चुकी है तथा मरीज इधर उधर धक्के खा कर निजी अस्पतालों में उपचार करवाने को मजबूर हों चुके है। गत दिवस आधी रात को किडनी रोग की समस्या से जूझ रही नगरोटा बगवां के वार्ड नंबर दो की महिला को आधी रात को यह कह कर डिस्चार्ज कर दिया की वह अब ठीक है। उन्हें अब। निजी अस्पताल में उपचार करवाना पड़ रहा है। 

निजी अस्पतालो में हिमकेयर योजना बंद कर दिए जाने के कारण मरीज परेशान है टांडा मेडिकल कॉलेज में आज एक बैड पर दो दो मरीज हैं। टांडा में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों का सही ढंग से उपचार नहीं हों पा रहा है। गत 10 दिनों में हीं नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के 17 लोगों की मौत हों चुकी है। 

नगरोटा बगवां में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है पुलिस मंत्री विधायकों के आगे पीछे घूम रही है और अपराध बढ़ गए हैं जिसका जीता जागता उद्धारण है कि ओचा से लापता महिला कि लाश तीन महीने उपरांत भदरेड़ के जंगल से संदिग्ध परिस्थियों में मिली जबकि पुलिस नें ड्रॉन से जंगल का चप्पा चप्पा छान मारा था। वही हाल हीं में मुहलकड़ के युवक का शव 9 दिनों उपरांत मिला। 

क्षेत्र में नशे का कारोबार धड़ले से चल रहा है नशे की चपेट में आ कर कई नौजवान अपनी जान गवा चुके हैं। 

उन्होंने कि नगरोटा बगवां में पंचायती राज विभाग कि धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और विधायक द्वारा बीडीओ के माध्यम से चुने हुए पंचायत प्रतिनधियों की शक्तियां छीनने का प्रयास किया जा रहा। पंचायतों में मनरेगा के तहत एक वर्ष में दो सेल्फ डालने का प्रावधान है जबकि बीडीओ गैर कानूनी ढंग से प्रधानों को दरकिनार करके पंचायत सचिवों को सेल्फ डालने को मजबूर कर रहै है।

उन्होंने बीडीओ को चेतावनी दी कि वह जनप्रतिनिधियों की शक्तियाँ छीनने का प्रयास नें करने अन्यथा वह जन प्रतिनधियों के साथ बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करंगे और जरूरत पड़ी तो तालाबंदी भी करेंगे। 

उन्होंने कहा कि गत दो वर्षो में नगरोटा का विकास बंद पड़ा है मेरे कार्य कॉल के दौरान चले नगरोटा व बड़ोह अस्पताल की बिल्डिंग के कार्य ठेकेदारों को पेमेंट न होने के कारण बंद पड़े। केंद्र की योजनाओं के पैसे को इधर उधर खर्च किया जा रहा है। ट्रेजरी से ठेकेदारों को 10 हजार रूपये की पेमेंट नहीं हों पा रही है। 

सरकार नें महिलाओं को 1500 रूपये पेंशन देने के लिए जो मापदंड तैयार किये हैं उनमे एक पंचायत में तीन चार महिलाएं हीं उन्हें पूरा कर पाएंगी जो की महिलाओं के साथ सरासर धोखा है । उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हुई है जिस कारण कभी भी इस सरकार क़ी विदाई सम्भव है। इस अवसर पर भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा के परदेशाध्यक्ष विनय चौधरी, नगरोटा बगवां के मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी, बड़ोह के मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, मनोज मेहता, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जुलकान इत्यादि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0