दो साल एक्टिव नहीं होने वाले Gmail अकाउंट को गूगल करेगा डिलीट

गूगल कंपनी ने घोषणा है कि वह ऐसे लाखों Gmail अकाउंट को डिलीट करेगा जो एक्टिव नहीं हैं। इस नीति की शुरुआत अगले महीने यानी दिसंबर से होने जा रही है। इसके लिए गूगल कंपनी ने एक अर्जेंट डेडलाइन दी है।

Nov 25, 2023 - 14:21
 0  351
दो साल एक्टिव नहीं होने वाले Gmail अकाउंट को गूगल करेगा डिलीट

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

गूगल कंपनी ने घोषणा है कि वह ऐसे लाखों Gmail अकाउंट को डिलीट करेगा जो एक्टिव नहीं हैं। इस नीति की शुरुआत अगले महीने यानी दिसंबर से होने जा रही है। इसके लिए गूगल कंपनी ने एक अर्जेंट डेडलाइन दी है।
गूगल ने कहा है कि उन सभी Gmail अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो दो साल से एक्टिव नहीं हैं, हालांकि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है जो रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज जैसे एप्स का यूज करते हैं। गूगल ने इसके लिए नई पॉलिसी बनाई है। गूगल के अनुसार जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उनपर साइबर अटैक की संभावना सबसे ज्यादा है।
यदि आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रीसेट करें। इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन करें। गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे, ना कि स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट। अकाउंट को डिलीट करने से पहले गूगल ऐसे यूजर्स को कई सारे नोटिफिकेशन भेज रहा है और रिकवरी के लिए कह रहा है। एलन मस्क ने भी हाल ही में कहा है कि कई वर्षों से इस्तेमाल ना हो रहे एक्स (ट्विटर) अकाउंट को डिलीट किया जाएगा और अर्काइव में डाला जाएगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0