ज्ञानेश कुमार होंगे चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 19 फरवरी को संभालेंगे पदभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है।

Feb 18, 2025 - 14:14
 0  180
ज्ञानेश कुमार होंगे चीफ इलेक्शन कमिश्नर, 19 फरवरी को संभालेंगे पदभार

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। वह 19 फरवरी को पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। वर्तमान CEC राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।  

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। हालांकि, राहुल गांधी ने बैठक पर आपत्ति जताई, यह कहते हुए कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।  

सरकार ने विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके हैं और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।  

ज्ञानेश कुमार, जो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, पहले चुनाव आयुक्त थे और सहकारिता मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं। वह अनुच्छेद 370 हटाने जैसे अहम फैसलों में शामिल रहे हैं और गृह व संसदीय कार्य मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0