हमीरपुर के वीरेंद्र शर्मा को भारत-इंग्लैंड सीरीज में अंपायर बनने का मिला मौका

हमीरपुर जिले के वीरेंद्र शर्मा, जो वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं, एक बार फिर अपकमिंग भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज में अंपायर के रूप में नजर आएंगे।

Jan 20, 2025 - 12:49
 0  171
हमीरपुर के वीरेंद्र शर्मा को भारत-इंग्लैंड सीरीज में अंपायर बनने का मिला मौका

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

हमीरपुर जिले के वीरेंद्र शर्मा, जो वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं, एक बार फिर अपकमिंग भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज में अंपायर के रूप में नजर आएंगे। उन्हें चार टी-20 और एक वनडे में अंपायर के लिए चयनित किया गया है, जहां वह फील्ड अंपायर, टीवी अंपायर और फोर्थ अंपायर के रूप में काम करेंगे।

वीरेंद्र शर्मा ने अब तक 192 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 23 टी-20 इंटरनेशनल, 10 वनडे इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट शामिल हैं। वीरेंद्र शर्मा का यह सफर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के सहयोग से और भी मजबूत हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0