धर्मशाला में तिरंगा रैली से गूंजा SAI प्रांगण, खिलाड़ियों ने ली नशा मुक्ति और देशभक्ति की शपथ 🇮🇳🌱

धर्मशाला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण प्रांगण में रैली का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने देशभक्ति के नारे लगाए, नशा मुक्त भारत की शपथ ली और ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।

Aug 14, 2025 - 22:21
 0  27
धर्मशाला में तिरंगा रैली से गूंजा SAI प्रांगण, खिलाड़ियों ने ली नशा मुक्ति और देशभक्ति की शपथ 🇮🇳🌱

संजीव भारद्वाज। धर्मशाला

धर्मशाला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रांगण में बुधवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। मेरा युवा भारत केंद्र, कांगड़ा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में SAI के खिलाड़ियों ने तिरंगे की आन-बान-शान के नारे लगाए और स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर मेरा युवा भारत केंद्र, कांगड़ा के उप-निदेशक ध्रुव डोगरा ने खिलाड़ियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलवाई। इसके साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0