अब मेक माय ट्रिप पर मिलेंगे HPTDC के होटल
HPTDC ने मेक माय ट्रिप से करार किया, अब निगम के 56 होटल ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। पर्यटन को मिलेगा नया आयाम।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने पर्यटन क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए देश की अग्रणी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ करार किया है। इस समझौते के बाद निगम के 56 होटल अब ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म MakeMyTrip पर उपलब्ध होंगे।
ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगा बड़ा फायदा
धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा आवश्यक है। इस करार से HPTDC के होटलों को बड़ा बाजार मिलेगा और पर्यटक घर बैठे आसानी से बुकिंग कर पाएंगे।
घाटे से मुनाफे की ओर निगम
बाली ने कहा कि वर्ष 2023 में जब उन्होंने पद संभाला था, उस समय निगम घाटे में था। लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत से पिछले वर्ष निगम ने 107 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। उन्होंने इसे निगम के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ
बाली ने कहा कि इस करार से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। पर्यटकों को भी गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी सेवाएँ ऑनलाइन माध्यम से मिलेंगी।
मुख्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट
पर्यटन विभाग से जुड़े एक अन्य बड़े फैसले में HPTDC का मुख्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई।
इस कदम से धर्मशाला को पर्यटन मानचित्र पर और मज़बूती मिलेगी, वहीं शिमला में प्रशासनिक प्रबंधन भी सुचारू रहेगा।
मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर मेक माय ट्रिप के जोनल प्रभारी आशीष पारेख, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार और महाप्रबंधक अनिल तनेजा भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






