विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 34 वीआईपी सीटों पर प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इनमें 34 सीटें वीआईपी हैं। वहीं पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। जिनमें10 सीटें वीआईपी थीं। प्रदेश में कुल 44 सीटें हाई प्रोफाइल हैं। इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेसीसीजे के दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला होगा। भाजपा, कांग्रेस और जेसीसीजे के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।
पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 सीटें और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। पहले चरण में कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर की सभी 12 सहित कुल 16 सीटों पर पिछले चुनावें की तुलना में इस बार अधिक वोटिंग हुई है। वहीं 2018 की तुलना में 4 सीटों पर कम मतदान हुआ है। इन 4 सीटों में कबीरधाम जिला की दोनों सीट पंडरिया और कवर्धा के साथ खैरागढ़- छुईखदान जिला की खैरागढ़ सीट और राजनांदगांव जिला की खुज्जी सीट शामिल है।
What's Your Reaction?






