मेला ग्राउंड दाड़ी में रामलीला का मंचन का शुभारंभ

मुख्यातिथि कर्नल किशन व ठेकेदार बलदेव चौधरी रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया

Oct 4, 2024 - 23:09
Oct 6, 2024 - 13:44
 0  270
मेला ग्राउंड दाड़ी में रामलीला का मंचन का शुभारंभ
कमेटी प्रधान गौरव व चेयरमैन सुरजीत कुमार ने मुख्यातिथिगण का बैज लगाकर स्वागत

पवन मेहरा।

धर्मशाला धर्मशाला के अंतर्गत राम लीला एवं दशहरा कमेटी, दाड़ी मेला ग्राउंड स्थित राम लीला कमेटी मंच पर 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान श्री राम लीला का आयोजन बीते कल पहले नवरात्र 3 अक्टूबर को हवन - पूजन के बाद शुरु हुआ और आज मुख्यातिथि कर्नल किशन व ठेकेदार बलदेव चौधरी रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया ,इस मौके पर कमेटी प्रधान गौरव व चेयरमैन सुरजीत कुमार ने मुख्यातिथिगण का बैज लगाकर स्वागत किया। श्री राम लीला मंचन 12 अक्तूबर तक किया जाएगा। इस दौरान सीता-स्वयंवर , ओशक वाटिका और लंका दहन आदि विशेष आकर्षण रहेंगे। अंत में इसी मैदान में कमेटी द्वारा दशहरे का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0