देहरा उपचुनाव में वोट चोरी का आरोप, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला
धर्मशाला में जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने देहरा उपचुनाव में वोट चोरी की। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार, झूठ और विकास रुकवाने के आरोप लगाए।
 
                                सुमन महाशा | धर्मशाला
धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “व्यवस्था परिवर्तन” के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने तीन साल में प्रदेश को झूठ, भ्रष्टाचार और अराजकता की राह पर धकेल दिया है।
🗳️ देहरा में ‘वोट चोरी’ और सत्ता का दुरुपयोग
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा उपचुनाव में अपनी पत्नी को जिताने के लिए वोटों की डकैती तक करवाई। सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासनिक दबाव का खुला खेल हुआ। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए सत्ता की मर्यादाएं तोड़ीं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में जब देहरा की महिला मंडलों को कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक से मिले आर्थिक सहयोग पर सवाल उठाया गया, तब सरकार ने जानकारी छिपाई।
🏛️ ‘गोल्डन पीरियड’ नहीं, झूठ का कार्यकाल – जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने तीन साल के कार्यकाल को “गोल्डन पीरियड” बताया, लेकिन असल में यह “झूठ और असफलताओं का कालखंड” रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन से लेकर सड़क तक झूठ बोला, यहां तक कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भाषण देने को लेकर भी जनता को भ्रमित किया।
“प्रदेश के विकास की बजाय सरकार परिवार और मित्रों के भले में लगी है।” – जयराम ठाकुर
💰 कर्ज, टैक्स और बंद संस्थान – यही सुक्खू सरकार की उपलब्धि
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जनता पर टैक्सों की बौछार की, हर दिन 33 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया और सैकड़ों शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थान बंद किए। उन्होंने सरकार को “कर्ज और टैक्स की सरकार” बताया।
🎓 कांगड़ा के साथ भेदभाव और यूनिवर्सिटी विवाद
धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थीं, अब केवल ₹30 करोड़ जमा करवाने हैं, लेकिन मौजूदा सरकार तीन साल में भी ऐसा नहीं कर सकी।
इसके विपरीत, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की 40 हेक्टेयर जमीन बेचने का प्रयास किया गया, जिस पर अदालत ने रोक लगा दी है।
🇮🇳 सरदार पटेल को नमन – ‘रन फॉर यूनिटी’ में जयराम ठाकुर की भागीदारी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर धर्मशाला में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में जयराम ठाकुर ने युवाओं को देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “एक भारत श्रेष्ठ भारत सरदार पटेल का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों और भाजपा नेताओं ने भाग लिया, जिनमें डॉ. राजीव भारद्वाज, सुधीर शर्मा, पवन काजल, सर्वीण चौधरी और सचिन शर्मा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
🔚 निष्कर्ष
जयराम ठाकुर के तीखे बयान से स्पष्ट है कि देहरा उपचुनाव और सरकार के कार्यकाल को लेकर हिमाचल की राजनीति में एक बार फिर नया संग्राम शुरू हो गया है।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            