गोरखनाथ मंदिर, दाड़ी में 9 अकतूबर को होगी “कालरात्रि-गोरखाली सांस्कृतिक संध्या”

Oct 8, 2024 - 20:26
Oct 8, 2024 - 20:23
 0  153
गोरखनाथ मंदिर, दाड़ी में 9 अकतूबर को होगी “कालरात्रि-गोरखाली सांस्कृतिक संध्या”
दाड़ी में 9 अकतूबर को होगी “कालरात्रि-गोरखाली सांस्कृतिक संध्या”

पवन मेहरा :धर्मशाला 

बुधवार 9 अक्तूबर 2024 को नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्री  की पूजा का विधान है । जिसके चलते हर वर्ष की तरह गोरखनाथ मंदिर, दाड़ी में “कालरात्रि-गोरखाली सांस्कृतिक संध्या” का कार्यक्रम आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । कार्यक्रम का आरंभ 3:00 बजे तंबोला से होगा जो सायं 5:00 बजे तक चलेगा । शाम 5:30 बजे से गोरखाली सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम रहेगा जिसमे नेपाली नृत्य ,संगीत ,गेम्स का समावेश रहेगा। कालरात्रि का दिन गोरखा समुदाय में एक खास आयोजन है । पहले यह कार्यक्रम दाड़ी गोरखा धर्मसभा मे होता रहा है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0