कंगना रणौत की फिल्म ‘एमरजेंसी’ को पंजाब में भारी विरोध

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एमरजेंसी’ शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई, लेकिन पंजाब में इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

Jan 18, 2025 - 12:44
 0  108
कंगना रणौत की फिल्म ‘एमरजेंसी’ को पंजाब में भारी विरोध

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एमरजेंसी’ शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई, लेकिन पंजाब में इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और यह सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

इस विरोध के चलते अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, होशियारपुर और मोहाली जैसे प्रमुख शहरों में थिएटर के बाहर सिख संगठनों के सदस्य काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर प्रबंधनों पर दबाव बनाया, जिससे पीवीआर ग्रुप के 70 से 80 थिएटरों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कहना है कि फिल्म में कुछ प्रसंग ऐसे हैं, जो ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और सिख समुदाय की संवेदनाओं को आहत करते हैं। कमेटी ने राज्य सरकार और थिएटर मालिकों से अनुरोध किया था कि फिल्म को रिलीज न किया जाए।

इस विरोध का नतीजा यह हुआ कि पंजाब में फिल्म ‘एमरजेंसी’ को लगभग सभी प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा सका। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के बाहर नारेबाजी की और इसे सिख समुदाय के अपमान का मामला बताया।

फिल्म की अभिनेत्री और निर्माता कंगना रणौत ने इस विरोध पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, पहले उन्होंने अपनी फिल्म को भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर आधारित बताते हुए कहा था कि यह इतिहास की सच्चाई को उजागर करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0